Type Here to Get Search Results !

UPPSC Syllabus 2021 In Hindi – Check UPPSC PCS Syllabus, Exam Pattern

 

UPPSC Syllabus 2021 In Hindi – Check UPPSC PCS Syllabus, Exam Pattern

UPPSC Syllabus 2021 In Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं (पीसीएस) के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए काफी सारे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

ऐसे में इस लेख के जरिये आज हम UPPSC Syllabus In Hindi और UPPSC Exam Pattern के बारे में जानकारी देंगे।

UPPSC PCS SYLLABUS 2021 HINDI
UPPSC PCS SYLLABUS HINDI
संस्था का नामUttar Pradesh Public Service Commission
पद का नामCombined State / Upper Subordinate Services (PCS)
Selection Processप्राथमिक परीक्षा – (बहुविकल्पीय)
मुख्य परीक्षा – (लिखित परीक्षा)
साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppsc.up.nic.in/

UPPSC PCS Syllabus 2021 – UPPSC Exam Pattern

UPPSC PCS Exam Pattern निम्नलिखित हैै, नीचे सारणी के माध्यम से आप इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

परीक्षा का नामपरीक्षा का प्रकारMarks
UPPSC Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)पेपर- 1 – सामान्य अध्ययन- I

पेपर- 2 – सामान्य अध्ययन – II (CSAT)
पेपर- 1: 150 प्रश्न

पेपर- 2: 100 प्रश्न
UPPSC Mainsसामान्य हिंदी

निबंध

सामान्य अध्ययन -I

सामान्य अध्ययन -II

सामान्य अध्ययन -III

सामान्य अध्ययन -IV

वैकल्पिक विषय पेपर -1

वैकल्पिक विषय पेपर -2
सामान्य हिंदी – 150 अंक
निबंध – 150 अंक

सभी सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र और वैकल्पिक विषय के पेपर 200 अंकों के होंगे

कुल – 1500 अंक
UPPSC Interviewब्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार100 अंक

UPPSC Syllabus – UPPSC Pre Exam Pattern

UPPSC Pre Exam Pattern नीचे दिया गया है। UPPSC प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं – पेपर I पेपर II, दोनों प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) के साथ प्रत्येक पेपर 200 अंकों के होंगे। परीक्षा दिन आयोजित होगी, तथा दोनों पेपरों की अवधि 2 घंटे की होगी।

परीक्षा का नामUPPSC PCS Preliminary Exam
पेपर्स की संख्यापेपर 1 – सामान्य अध्ययन

Paper 2 – सामान्य अध्ययन II (CSAT)
परीक्षा की अवधिदोनों पेपर एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे।

पेपर- 1 – 9.30 AM – 11.30 AM तक

पेपर- 2 – 2.30 PM – 4.30 PM तक
अधिकतम अंकदोनों पेपर 200 अंकों के होंगे।
प्रश्नों की संख्यापेपर- I: 150 प्रश्न

पेपर- II: 100 प्रश्न
परीक्षा का प्रकारऑफ़लाइन (पेन-पेपर) ओएमआर शीट
प्रश्नों का प्रकारसभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे (MCQs)
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33% की नेगेटिव मार्किंग होगी
  • जैसे, यदि किसी प्रश्न के लिए आवंटित अधिकतम अंक 2 है, तो इसका गलत उत्तर देने पर 0.66 अंक काट लिया जाएगा
  • प्रश्न को खाली छोड़ने के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • पेपर 2 (CSAT) UPPCS / PCS प्री पेपर में एक क्वालिफाइंग पेपर है, जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना होगा।

UPPSC Prelims Syllabus

UPPSC Prelims Syllabus की जानकारी निम्नलिखित है –

उपरोक्त इमेज से आप UPPSC Prelims Syllabus की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPPSC Syllabus – UPPSC PCS Mains Exam Pattern

UPPSC PCS Mains Exam Pattern नीचे दिया गया है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम रूप से उम्मीदवारों के चयन के लिए माना जाएगा। यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा में वर्णनात्मक आठ पेपर शामिल हैं। प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।

यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। नीचे दी गई सारणी की मदद से आप UPPSC PCS Mains Exam Pattern को और भी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

परीक्षा का नामUPPSC PCS Mains (लिखित) परीक्षा
पेपर्स की संख्या – 8सामान्य हिंदी

निबंध

सामान्य अध्ययन -I

सामान्य अध्ययन -II

सामान्य अध्ययन -III

सामान्य अध्ययन -IV

वैकल्पिक विषय पेपर -1

वैकल्पिक विषय पेपर -2
Duration of Examसारे पेपर्स 1 सप्ताह के अंदर आयोजित कराए जाएंगे।

मॉर्निंग सेशन – 9.30 AM – 12.30 AM तक

आफ्टरनून सेशन – 2 PM – 5 PM तक
अंकसामान्य हिंदी – 150 अंक
निबंध – 150 अंक

सभी सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र और वैकल्पिक विषय के पेपर 200 अंकों के होंगे

कुल – 1500 अंक
परीक्षा का प्रकारऑफ़लाइन (पेन-पेपर)
प्रश्न पत्र का प्रकारनिबंध / वर्णनात्मक प्रकार
वैकल्पिक विषयनए यूपीपीएससी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को दी गई सूची से अब केवल एक वैकल्पिक विषय (2 प्रश्नपत्र) का चयन करना होगा।

UPPSC PCS Syllabus – वैकल्पिक विषयों की सूची

उम्मीदवार 29 विषयों की सूची में से वैकल्पिक पेपर चुन सकते हैं। ये विषय निम्नलिखित है –

  • कृषि
  • वनस्पति विज्ञान
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • प्राणि विज्ञान
  • कानून
  • विद्युत अभियन्त्रण
  • रसायन विज्ञान
  • पशुपालन
  • अंग्रेजी साहित्य
  • भौतिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान
  • उर्दू साहित्य
  • गणित
  • आंकड़े
  • हिंदी साहित्य
  • भूगोल
  • प्रबंध
  • संस्कृत साहित्य
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • व्यापार
  • समाजशास्त्र अंतर्राष्ट्रीय संबंध लेखा
  • दर्शन
  • इतिहास
  • सार्वजनिक प्रशासन
  • भूगर्भशास्त्र
  • मनुष्य जाति का विज्ञान
  • चिकित्सा विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • असैनिक अभियंत्रण

वैकल्पिक विषयों से सम्बंधित ज्यादा जानकारियों हेतु आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

UPPSC PCS Mains Syllabus 2021 In Hindi

अगर आप UPPSC PCS Mains Syllabus 2021 पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे अपने परीक्षा की तैयारी UPPSC Syllabus 2021 के अनुरूप ही करें।

ऐसा करने से ही उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, और भविष्य में इस पद के लिए चयनित भी हो सकते हैं।

UPPSC Syllabus PDF Download

अगर आप UPPSC Syllabus PDF Download करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आधिकारिक वेेेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी UPPSC Syllabus 2021 PDF Download कर सकते हैैं।

UPPSC PCS Syllabus PDF

UPPSC PCS Syllabus In Hindi – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा में कितने वैकल्पिक विषय हैं?

उम्मीदवार 29 विषयों की सूची में से वैकल्पिक पेपर के लिए विषय चुन सकते हैं।

क्या यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2020 की चयन प्रक्रिया क्या है?

यूपीपीएससी पीसीएस चयन प्रक्रिया में शामिल हैं – प्रारंभिक, मेन्स और साक्षात्कार।

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई UPPSC PCS Syllabus 2021 In Hindi & UPPSC PCS Exam Pattern से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। साथ ही ऐसे ही अपडेट्स के लिए सरकारी अलर्ट को फॉलो करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.