फार्म का नाम :
Bihar पॉलिटेकनिक डिप्लोमा DCECE ऑनलाइन फॉर्म 2021
संक्षेप में जानकारी :
Bihar Polytechnic Diploma DCECE Online Form: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोराड (BCECEB) ने सत्र 2021-2022 के लिए Bihar Polytechnic Diploma DCECE Online Form के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं और निर्धारित योग्यता रखते हैं वे अभ्यर्थी Bihar Polytechnic Diploma DCECE Online फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लें. तथा जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे पेज के अंत में जाके दी गयी लिंक्स पे क्लिक करके फार्म भर सकते हैं |
Bihar Polytechnic Diploma DCECE Online Form 2021
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोराड (BCECEB)
Bihar Polytechnic Admission Dates
- आवेदन की तिथि: 14 अगस्त 2021
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (चालान): 06 सितंबर 2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (ऑनलाइन): 07 सितंबर 2021
- फॉर्म सुधार की तिथि: 08-09 सितंबर 2021
- PE, PPE परीक्षा की तिथि: 25 सितंबर 2021
- PM, PMD परीक्षा की तिथि: 26 सितंबर 2021
- प्रवेश पत्र की तिथि: 17 सितंबर 2021
Bihar Polytechnic Fee Details
I - Subject Group
- GEN, BC, EBC अभ्यर्थी : रु 750/-
- SC, ST, DQ अभ्यर्थी : रु 480/-
II - Subject Group
- GEN, BC, EBC अभ्यर्थी : रु 850/-
- SC, ST अभ्यर्थी : रु 530/-
III - Subject Group
- GEN, BC, EBC अभ्यर्थी : रु 950/-
- SC, ST अभ्यर्थी : रु 630/-
IV - Subject Group
- GEN, BC, EBC अभ्यर्थी : रु 1150/-
- SC, ST अभ्यर्थी : रु 730/-
Bihar Polytechnic Admission Age Limit
- Polytechnic Engineer (PE): NA
- Part Time Polytechnic Engineer (PPE): NA
- Para Medical Dental (PMD): 15 से 30 वर्ष
- Para Medical (PM) (As on 31/12/2020): 17 से 35 वर्ष
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
Bihar Polytechnic Admission शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
Bihar Polytechnic Eligibility Criteria
- Polytechnic Engineer (PE): कक्षा 10वीं हाईस्कूल पास |
- Part Time Polytechnic Engineer (PPE): कक्षा 10वीं हाईस्कूल पास तथा 2 साल की ITI |
- Para Medical Dental (PMD): कक्षा 10वीं हाईस्कूल पास |
- Para Medical (Pharmacy): फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश, मैथ्स/बायोलॉजी विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास |
- Para Medical (GNM Course): फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास |
- Bihar Polytechnic की शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
Bihar Polytechnic Diploma Exam Date क्या है ?
- Bihar Polytechnic 2021 Bihar Polytechnic प्रवेश परीक्षा की परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी |
Bihar Polytechnic Selection Procedure
- Bihar Polytechnic अभ्यथियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद अंतिम चयन सूची तैयार करेगा | तथा छात्र मेरिट और कॉलेज चयन की वरीयता के आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी |
Bihar Polytechnic Admission 2021 Form कैसे भरें ?
- सबसे पहले Bihar Polytechnic की आधिकारिक वेबसाइट http://bceceboard.bihar.gov.in/ पर लॉग इन करें, जिसका लिंक पेज के अंत में Bihar Polytechnic Admission Form 2021 दिया गया है |
- उसके बाद लिंक Intermediate College Admission 2021-23 पर क्लिक करें |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
- छात्रों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा |
- Bihar Polytechnic पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए छात्रों के पास एक वैध ईमेल ID और मोबाइल नंबर होना चाहिए |
- Bihar Polytechnic पोर्टल पर आवेदन फॉर्म के सभी विवरण को सही से भरें |
- आगे की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी Bihar Polytechnic Diploma Online Form 2021 का प्रिंटआउट अवश्य ले लें |
Bihar Polytechnic Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले नीचे दी गयी लिंक्स "प्रवेश पत्र डाउनलोड करें" पे क्लिक करें |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
- उस पेज में अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड भरें |
- यूजर नेम तथा पासवर्ड भरने के बाद Submit बटन पे क्लिक करें |
- अतः अंत में आपका प्रवेश पत्र खुल जायेगा |
Bihar Polytechnic Admission Process
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर Bihar Polytechnic Admission Online फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- Bihar Polytechnic Admission Form भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन काउंसलिंग & च्वाइस फिलिंग
सीट मैट्रिक्स रिजल्ट
काउंसिलिंग नोटिस डाउनलोड करें
रैंक कार्ड डाउनलोड करें
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
प्रवेश पत्र नोटिस
प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट
Post a Comment
0 Comments