फार्म का नाम :
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D परीक्षा सिलेबस 2020
संक्षेप में जानकारी :
SSC Stenographer Grade C, D Syllabus: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC ने हाल ही में SSC Stenographer Grade C, D की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है तथा जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं और निर्धारित योग्यता रखते हैं वे अभ्यर्थी SSC Stenographer Grade C, D का फार्म ऑनलाइन करने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लें. तथा जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे पेज के अंत में जाके दी गयी लिंक्स पे क्लिक करके फार्म भर सकते हैं |
SSC Stenographer Grade C, D Syllabus 2020
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि: 10 अक्टूबर 2020
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 04 नवंबर 2020
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (ऑनलाइन): 06 नवंबर 2020
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (ऑफलाइन): 08 नवंबर 2020
- टियर I CBT परीक्षा की तिथि: 11-15 नवंबर 2021
- टियर I प्रवेश पत्र की तिथि: 02 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क
- GEN, OBC उम्मीदवार: रु 100/-
- SC, ST PH अभ्यर्थी : रु 0/-
- महिला अभ्यर्थी : रु 0/-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु :18 वर्ष
- अधिकतम आयु (ग्रुप C): 30 वर्ष
- अधिकतम आयु (ग्रुप D): 27 वर्ष
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
शेक्षिक योग्यता
- शेक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग - अलग है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
पदों का विवरण
पद का नाम
कुल
स्टेनोग्राफर ग्रुप C
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th इंटरमिडीएट की परीक्षा पास होना अनिवार्य है तथा अंग्रेजी में ट्रांसक्रिप्शन: 40 मिनट, हिंदी में 55 मिनट
स्टेनोग्राफर ग्रुप D
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th इंटरमिडीएट की परीक्षा पास होना अनिवार्य है तथा अंग्रेजी में ट्रांसक्रिप्शन: 50 मिनट, हिंदी में 65 मिनट
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर SSC Stenographer Group C, D Recruitment फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- SSC Stenographer Group C, D Recruitment Form भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |
महत्वपूर्ण लिंक्स
अभ्यर्थी लॉग इन करें
सिलेबस डाउनलोड करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट
Post a Comment
0 Comments