12 चरणों में हो सकती है पॉलीटेक्निक की काउंसिलिंग, प्रवेश परीक्षा में शामिल न होने वाले छात्रों को भी दिया जा सकता दाखिला
लखनऊ : पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद आठ चरणों में ऑनलाइन काउंसिलिंग कराने की बात कह रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि काउंसिलिंग 12 होने वाले छात्रों को भी चरणों में हो सकती है। इससे छात्रों को ज्यादा अवसर मिलेंगे।
दरअसल, निजी व राजकीय संस्थानों में उपलब्ध 2,28,527 सीटों की तुलना में प्रवेश परीक्षा में सिर्फ 7,74,160 छात्र ही पास हुए हैं। इसलिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पर सीटों को भरने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में आठ चरणों की काउंसिलिंग को बढ़ाकर 12 चरणों का करने पर विचार हो रहा है जिससे उन छात्रों को भी मौका मिल सके जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया है। साथ ही वे छात्र भी काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे जो आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि काउंसिलिंग अगस्त के मध्य से प्रस्तावित है। जरूरत पर चरणों को बढ़ाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ