Main Menu

यूपी मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां, जानिए कौन हैं टॉपर

यूपी मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां, जानिए कौन हैं टॉपर

UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने इंदिरा भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के सभागार में यह परीक्षाफल जारी किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक सी.इन्दुमति, उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डा.इफ्तेखार अहमद जावेद, रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह, उ.प्र.राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी आदि मौजूद थे। इस बार की परीक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 1,14, 247 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें 45,147 छात्र और 48,009 छात्राएं यानि कुल 93,156 परीक्षार्थी पास हुए। 21091 परीक्षार्थी सफल नहीं हो सके।



अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी विद्यार्थी आगे पढ़ाई निरन्तर जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करें एवं बेहतर परिणाम हासिल करते हुए परिवार, माता-पिता, शिक्षकों, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।

ये हैं टॉपर:
सेकेण्डरी परीक्षा में बदायूं के अरमान खान 93.17 प्रतिशत, कन्नौज के मो. असलम 92.83 प्रतिशत तथा औरैया के अहकाम अली ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा में कानपुर नगर के मो. तसलीम ने 95.4 प्रतिशत, जेबा ने 94.8 प्रतिशत तथा कन्नौज के मो. मुजाहिद खान ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

कामिल परीक्षा में मुरादाबाद की अरशी अरशद ने 85.44 प्रतिशत, कन्नौज की अशफा खातून ने 85.06 प्रतिशत तथा मुरादाबाद की उमी हनी सदफ ने 84.69 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

फाजिल परीक्षा में औरैया के मो. असलम ने 87.50 प्रतिशत, गाजीपुर की बुश्रा ने 87 प्रतिशत तथा मुरादाबाद की आफिया नाज ने 86.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।


परीक्षाएं और उनके परिणाम:
1.सेकेण्डरी में 91508 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 57642 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 42125 पास हुए और 15517 अनुत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 20472 छात्र और 21653 छात्राएं सफल हुईं। सफलता का प्रतिशत 73.08 रहा।

2.सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा में पंजीकृत छात्र 25921 थे, जिसमें 19050 ने परीक्षा दी। 16923 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 2127 अनुत्तीर्ण हुए। 8000 छात्र और 8923 छात्राएं उत्तीर्ण हुए। सफलता का प्रतिशत 88.83 रहा।

3.कामिल की परीक्षा में 33548 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 27678 ने परीक्षा दी। 24737 विद्यार्थी पास हुए जिसमें 12003 छात्र तथा 12734 छात्राएं थीं। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2941 रही। सफलता का प्रतिशत 89.37 रहा।

4.फाजिल की परीक्षा में 11398 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 9877 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 9371 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 506 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 4672 छात्र तथा 4699 छात्रायें उत्तीर्ण हुई। सफलता का प्रतिशत 94.88 रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ