पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की तैयारी शुरू
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद को है सीट इंडेक्स मिलने का इंतजार
लखनऊ। यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू करने तैयारी की जा रही है। काउंसिलिंग कराने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद को सीट इंडेक्स का इंतजार है। सीट इंडेक्स प्राविधिक शिक्षा परिषद को मुहैया कराना है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने काउंसलिंग का प्रस्ताव तैयार कर रखा है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यकारी सचिव राम रतन ने बताया कि एआईसीटीई ने 31 जुलाई तक का समय दिया है। इसके बाद काउंसिलिंग शुरू कर सकते हैं। पर प्राविधिक शिक्षा परिषद की तरफ से सीट इंडेक्स 31 जुलाई के बाद ही मिलेगा। ऐसे में 15 अगस्त के बाद काउंसिलिंग प्रारंभ करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि जैसे ही सीट इंडेक्स मिलेगी, उसके कुछ दिन बाद काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी। आमतौर पर हर पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के दूसरे दिन से ही काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होती थी लेकिन बोर्ड परीक्षा परिणाम आने में देरी की वजह से काउंसिलिंग की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। गत 18 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था।
इंजीनियरिंग और फार्मेसी में भी सीट से कम अभ्यर्थी
पॉलीटेक्निक के इंजीनियरिंग व फार्मेसी डिप्लोमा में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इंजीनियरिंग के लिए हाईस्कूल उत्तीर्ण तो फार्मेसी के इंटर उत्तीर्ण होना चाहिए। इन दोनों प्रमुख पाठ्यक्रमों में भी सीट के सापेक्ष कम अभ्यर्थी अहं हुए हैं। सत्र 2022-23 के लिए सीट इंडेक्स नहीं आई है लेकिन गत वर्ष के सीटों की तुलना में इस बार अभ्यर्थी काफी कम हैं। जबकि अभी सीटों में और इजाफा भी होना है। इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 1,40,563 सीटें हैं, वहीं अर्ह अभ्यर्थियों की संख्या 1,14,056 है। इसी तरह फार्मेसी में 56,878 सीटें हैं और अर्ह अभ्यर्थियों की संख्या 37,741 है।
0 टिप्पणियाँ