रज्जू भैया राज्य विवि : स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए विवि ने लागू किया नया नियम, जानें क्या है सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
छात्र दो से अधिक भाषा विषय और दो से अधिक प्रायोगिक विषय एक साथ चयनित नहीं कर सकेंगे। वहीं, समाजशास्त्र और समाजकार्य विषय एक साथ चयनित नहीं किए जा सकेंगे। इसी तरह इसी तरह गृह विज्ञान और रक्षा अध्ययन विषय में से कोई एक विषय ही पढ़ सकेंगे।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक कॉलेजोें में इस बार स्नातक में प्रवेश लेने जा रहे छात्र स्नातक के तीन विषयों में मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र को एक साथ चयनित नहीं कर सकेंगे। उन्हें इन दोनों विषयों में कोई एक विषय ही चुनना होगा। इसके अलावा प्राचीन इतिहास और माध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में भी किसी एक विषय की पढ़ाई कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक स्तर पर विषय चयन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
छात्र दो से अधिक भाषा विषय और दो से अधिक प्रायोगिक विषय एक साथ चयनित नहीं कर सकेंगे। वहीं, समाजशास्त्र और समाजकार्य विषय एक साथ चयनित नहीं किए जा सकेंगे। इसी तरह इसी तरह गृह विज्ञान और रक्षा अध्ययन विषय में से कोई एक विषय ही पढ़ सकेंगे। छात्रों को कला संकाय में प्रवेश के वक्त 24 मुख्य विषयों में से कोई तीन विषय चुनने होंगे।
इन 24 मुख्य विषयों में हिंदी साहित्य, हिंदी भाषा, गृह विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, संगीत तबला, प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, संगीत वोकल, दर्शनशास्त्र, रक्षा अध्ययन, समाजकार्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, शिक्षाशास्त्र, संगीत सितार, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, ड्राइंग एवं पेंटिंग, अंग्रेजी भाषा, मनोविज्ञान एवं पेटिंग विषय शामिल हैं।
विज्ञान संकाय के तहत स्नातक स्तर पर उपलब्ध विषयों को तीन समूहों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में फिजिक्स एवं मैथ्स, ग्रुप-बी में रसायन विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, अर्थशास्त्र, फिजिकल एजूकेशन एवं रक्षा अध्ययन और ग्रुप-सी में वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान को शामिल किया गया है। विद्यार्थी को ग्रुप-ए अथवा ग्रुप-सी से दो विषयों और ग्रुप-बी से एक विषय का चयन करना होगा।
ग्रुप-ए से विषय का चयन विद्यार्थी तभी कर सकेंगे, जब उन्होंने इंटरमीडिएट फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ उत्तीर्ण किया हो। ग्रुप-सी से विषय चयन तभी किया जा सकेगा, जब इंटरमीडिएट बायोलॉजी के साथ उत्तीर्ण किया हो। ग्रुप-बी में रसायन विज्ञान का चयन तभी किया जा सकेगा, जब विद्यार्थी ने इंटरमीडिएट में यह विषय पढ़ा हो।
0 टिप्पणियाँ