CUET UG 2022 : 10 लाख स्टूडेंट्स, 1000 परीक्षा केंद्र, एनटीए की CUET UG परीक्षा 15 जुलाई से
10 लाख उम्मीदवार और हर उम्मीदवार ने कम से कम पांच यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई किया है। तकरीबन कुल 60000 विषयों का कॉम्बिनेश। ऐसा है पहली बार लिए जाने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम का आंकड़ा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 86 यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित कराएगी। एनटीए के आधिकारियों की मानें तो नतीजे 20 अगस्त तक जारी हो जाएंगे।
एनटीए के एक अधिकारी ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि एजेंसी सीबीटी परीक्षा 554 शहरों में भारत में और विदेशों के 13 शहरों में आयोजित करेगी। जिसके लिए करीब 800-1000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और एक उ्ममीदवार ने कम से कम 5 यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन किया है। इस तरह कुल आवेदनों की संख्या 50 लाख से भी ज्यादा हो सकती है।
एनटीए के अधिकारी ने बताया कि नीट और जेईई में कोई विषय का कॉम्बिनेशन नहीं होता था, लेकिन यहां सीयूईटी में 60,000 कॉम्बिनेशन हैं, जो इस परीक्षा को एक बड़ी परीक्षा बनाता है। इसलिए यह परीक्षा 10 दिन में 15 शिफ्टों में की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ