UP B.Ed 2022: रिजल्ट जारी होने से पहले देखें अपेक्षित कट ऑफ, आज जारी होगा प्रवेश परीक्षा का परिणाम
UP B.Ed JEE Result 2022: उत्तर प्रदेश B.Ed ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा 2022 का परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। वहीं रिजल्ट जारी होने से पहले उम्मीदवार अपेक्षित कट ऑफ पर एक नजर डाल लें।
परीक्षा में शामिल हुए थे इतने उम्मीदवार
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को प्रदेश के 75 जिलों के 1541 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश B.Ed ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस साल UP B.Ed के लिए करीब 6,67,463 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं परीक्षा 92.26 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे और कुल 51,676 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो शिफ्ट म में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
प्रत्येक भाग 200 अंकों का होता है जो कुल 400 अंकों का पेपर बनाता है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है और वहीं हर गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
कैटगरी कुल अंक अपेक्षित बीएड कट ऑफ
जनरल 400 341-351
ओबीसी 400 331-340
एससी 400 201-215
एसटी 400 200-212
परिणाम के साथ, कंडक्टिंग बॉडी यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग की तारीख 2022 भी जारी करेगी और उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होगा। यूपी के 19 शिक्षण संस्थान इस एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से दाखिला देते हैं।
UP BEd entrance exam result 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'Result' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- 'UP BEd entrance exam result 2022' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
0 टिप्पणियाँ