Type Here to Get Search Results !

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Notification

UPPCL Executive Assistant Online Form 2022 Recruitment Notification @upenergy.in

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Notification

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: UP Power Corporation Limited (UPPCL) has Inviting Online Application Form for the Recruitment of Executive Assistant 1033 Post. Those Candidates are interested in the Following Process of UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 & complete the Required Eligibility Criteria Can read the Full Notification and Apply Online for UPPCL Executive Assistant Vacancy 2022 @upenergy.in




UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Overview

Organization UP Power Corporation Limited (UPPCL)
Post Name Executive Assistant
Advt No. 09/VSA/2022/EA
No. of Post 1033
Apply Mode Online
Official website @upenergy.in

Important Dates

  • Start Date for Apply Online : 19/08/2022
  • Last Date for Apply Online: 12/09/2022
  • UPPCL Executive Assistant Exam Date : Oct 2022

Age Limit as on 01/01/2022

  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 40 Years
  • Age Relaxation applicable as per Rules.

Application Fee

  • UR / OBC / EWS : Rs. 1180/-
  • SC / ST : Rs. 826/-
  • PH : Rs. 12/-
  • Payment Mode : Online / Offline

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Eligibility

  • Bachelor Degree in any Stream from Govt. Recognized University.
  • Hindi Typing @30 WPM Speed on Computer.



UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Vacancy Details

Trade Name Category No. of Post
Executive Assistant UR 416
EWS 103
OBC 278
SC 216
ST 20
  Total Post 1033

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Selection Process

  • लिखित एवं दक्षता परीक्षा : चयन लिखित एवं टंकण परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा (सी0बी0टी0) का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा।
  • प्रथम भाग :- प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में NIELIT के “ccc” स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होग।। अर्थात यह परीक्षा 50 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगे अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।
  • कम्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अहं न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्याकन नहीं किया जायगा।
  • कम्प्यूटर ज्ञान के इस प्रथम भाग में प्राप्त किये गये अंक श्रेष्ठता निर्धारण हेतु जोडे नहीं जायेंगे।
  • द्वितीय भाग :- लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग में निम्नांकित पाठ्यकम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेंगे अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।

UPPCL Executive Assistant Exam Pattern 2022

प्रश्न पत्र प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य अध्ययन 25 25
तार्किक ज्ञान 45 45
सामान्य हिन्दी (इण्टरमीडिएट सामान्य स्तर) 55 55
सामान्य अंग्रेजी (इण्टरमीडिएट सामान्य स्तर) 55 55
कुल अंक 180 180
  • तृतीय भाग :- द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों की मेरिट के आधार पर हिन्दी व अंग्रेजी टंकण परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण विद्युत सेवा आयोग द्वारा किया जायेगा।
  • प्रतिबन्ध यह होगा कि किन्ही भी परिस्थियों में आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों के सापेक्ष तीन गुने से कम नहीं होगी।
  • अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अग्रेजी टंकण हेतु कम्प्यूटर पर 05 मिनट की परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टकण गति का निर्धारण किया जायेगा।
  • हिन्दी टंकण की परीक्षा Kruti Dev 010 या 016 फॉन्ट में ली जायेगी।
  • चयन हेतु हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात हिन्दी टकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
  • टंकण हेतु 20 अंक निर्धारित होगें। यह 20 अंक मात्र ऐसे अभ्यर्थियों को ही प्रदान किये जायेंगे जो हिन्दी टेकण में निर्धारित न्यूनतग 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ ही अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त किये हों अन्यथा की स्थिति में कोई अंक प्रदान नहीं किया जायेगा।




Interested Candidate Can Read the Full Notification Before Apply Online.

IMPORTANT LINKS

FORM APPLY PROCESS Click Here
APPLY LINK Click Here
OFFICIAL NOTIFICATION Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here
JOIN TELEGRAM PAGE Click Here
MORE GOVT. JOBS Click Here

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Important FAQs

What is UPPCL Executive Assistant Form Apply Date?

Candidates can Apply Online from 19/08/2022.

How can I apply for UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022?

Candidates can Apply Online from Official Portal https://www.upenergy.in

What is is UPPCL Executive Assistant Exam 2022 Eligibility?

Bachelor Degree in any Stream from Govt. Recognized University and Hindi Typing @30 WPM Speed on Computer.

What is the Exam Fee for UPPCL Executive Assistant Vacancy 2022?

UR / OBC / EWS: Rs. 1180/-, for SC / ST: Rs. 826/- and for PH: Rs. 12/-

How many vacancies will be there in UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022?

There is 1033 Post for Executive Assistant in UPPCL.

The post UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Notification appeared first on JobRasta.com : Job Rasta Latest Job Notification, Result, Admit Card, Online Form.




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.