2023 Best Sad Shayari on Dosti – Hindi Sad Sayari For Friend
दोस्ती यह एक ऐसा शब्द है जिसके अर्थ को समझा पाना बहुत मुश्किल है, खून का रिश्ता ना होते हुए भी कुछ लोग होते है, जिन पर हम भरोसा कर सकते है, जो की मुश्किल वक्त में हमेशा साथ खड़े मिलते है।
आपके ऐसे ही कुछ खास लोगों के लिए आज हम Best Sad Shayari on Dosti लेकर आए है, जिनमें आपको दोस्ती पर अलग अलग तरीके की शायरी मिलेगी।
इस पोस्ट में आपको अलग अलग दोस्ती शायरी कलेक्शन देखने के लिए मिल जाएंगे।
हमारी पूरी टीम ने आपके लिए ऐसी शायरी का कलेक्शन बनाया है, जो की आपने पहले नही पढ़ी होंगी।
हमनें पूरी कोशिश की है की को भी शायरी हम इस पोस्ट में शेयर करें वह unique हो।
आपको इसमें 2 लाइन dosti sad shayari भी देखने के लिए मिलेंगी तो को लोग छोटी शायरी पढ़ना पसंद करते है, उनको भी यह पोस्ट पसंद आयेगी।
ऐसे ही आपको कईं hindi emotional sad shayari दोस्ती के ऊपर पढ़ने के लिए यहां मिल जाएंगी।
आपको इसमें बहुत sad dosti shayari से संबधित बहुत कलेक्शनस देखने के लिए मिल जाएंगे, जो की हमारी टीम ने बहुत सारी मेहनत के साथ बनाएं है,
हमें आशा है की आपको हमारी टीम की यह मेहनत पसंद आएगी और आप इन सभी शायरी का आनंद ले पाएंगे।
Sad Shayari Dosti in Hindi
Sad Dosti Shayari in Hindi इस कलेक्शन में हम आपके साथ कुछ बेस्ट Dosti Sad Shayari शेयर करेंगे है,
दोस्त क्या कहूँ अब तेरी चोरियों के बारे में,
दुखों में गम चुरा लिया,
ज़िंदगी से परेशानी चुरा ली,
जीने की चाह कब की छोड़ दी थी,
पर तूनेवो मौत की चाह भी चुरा ली..
लोग पूछते है की क्या कुछ हुआ है,
बदली सी आज कल तेरी बात है,
ज्यादा कुछ नहीं पहले अकेला था,
लेकिन अब मेरे दोस्त मेरे साथ है..
छोड़ दूँ अगर तेरा साथ,
तो गम बढ़ जाते है,
लिखने बैठूँ जब मैं अपनी दोस्ती पर कुछ,
तो शब्द कम पड़ जाते है..
अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाए,
लेकिन जो बुरे वक्त में भी साथ खड़ा हो
वो दोस्तकहलाये..
दोस्ती को अपनी हमें जताने की जरूरत नहीं,
ओर तू मेरे लिए भाई से भी बढ़कर है
ये मुझे तुझे बताने की जरूरत नहीं..
खून का रिश्ता ना हो कर भी
ये हर वक्त साथ खड़े होते है
दोस्त कौन है यह जानना है तुम्हें
यह वो होते है जो
लड़ाई में पीटे तुम्हारे साथ पड़े होते है..
Sad Dosti Shayari in Hindi
Sad Shayari Dosti in Hindi 2 Line
मुस्कुराते चेहरे पर भी तू गम पहचान गया,
ए दोस्त! तू मुझे इतना कैसे जान गया..
भगवान से एक दिन खुशियां मांग रहा था,
और उसने तेरे जैसा दोस्त भेज दिया..
कहते है कईं की सच्चे दोस्त जैसा कुछ नहीं होता,
शायद उन्हे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला नहीं होगा..
बुरे समयमें भी कुछ लोगों मुझे गिरने नहीं दिया,
भाई से बढ़कर दोस्तों ने मुझे बिखरने नहीं दिया..
बाग के सुन्दर फूलों को तोड़ा नहीं जाता,
और तुम्हारे जैसे यारों को छोड़ा नहीं जाता..
लोगों कहते है यारों के बिना जहां सुना है,
मैं कहता हूँ यारों के बिना जहां ही नहीं है..
Dosti Sad Shayari in Hindi Text
अगर की है दोस्ती तो,
उसे निभाना भी पड़ता है,
दाग ना लगे ताकि दोस्ती पर,
कभी कभी खुद को गिराना भी पड़ता है..
भरोसा होने पर भी कभी कभी,
बहाने की नौबत आ जाती है,
सच्ची दोस्ती को बचाने के लिए,
कभी कभी उस से दूर जाने की नौबत आ जाती है..
Sad Dosti Shayari in Hindi Text
Shayari Dosti ki Yaad
कुछ खास पल थे वो,
खुशी में पता ही नहीं चला कहाँ बह गए,
कुछ दोस्त हुआ करते थे साथ में,
जो बस आज तस्वीरों में रह गए..
कानों में पुरानी यादें गुनगुना रही थी,
ना जाने किन लोगों की याद आ रही थी,
अपने आप ही आखों में भर आए आँसू,
दिल की महफ़िल में कल दोस्तों की बात हो रही थी..
Dosti Shayari in Hindi Attitude
ज़िंदगी में चाहे कैसे ही पल हो वो जीने ही होते है,
दुनिया में चाहे कितने ही Gentlemanहो,
लेकिन उनके दोस्तों के लिए वो भी कमीने ही होते है..
मान लिया तेरे पहचान में लोग बड़े है,
पर जरा अब हद में रहना,
क्यूंकी अब मेरे साथ मेरे दोस्त खड़े है..
तेरे साथ कितने भी लोग हो,
बेशक कितने ही तेरे पास हथियार है,
लेकिन हमसे भिड़ने की मत सोचना,
क्यूंकी गुस्से में है जो साथ खड़े भाई जैसे यार है..
गमों को मेरी ज़िंदगी से छाँट लिया,
खुशियां तो सारी मेरे हिस्से में कर दी
और मेरी परेशानी को खुद के साथ में बाँट लिया
एक दिन मेरे गुरु मुझ पर चिल्ला रहे थे,
गुस्से मेरे दोस्त ने उन्हे ही डाँट दिया..
Friendship Shayari in Hindi
फर्क नहीं पड़ता हम इस रिश्ते को किस नाम से पुकारे, लेकिन यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे आप खुद चुनते हो और फिर यह रिश्ते खून के रिश्तों से भी बढ़कर हो जाता है।
इसी रिश्ते के ऊपर यह रही कुछ sad friend shayari -:
बेशक हम शीशे की तरह हो,
मामूली सी चोट से भी टूटेंगे,
लेकिन पत्थर आया मेरे दोस्त की तरफ,
तो हम उसके सामने से नहीं हटेंगे..
शुक्रिया है ये दोस्त तुम्हारा,
मेरी मुसीबतोंको मुझे से दूर ले जाने के लिए,
बुरे लोग ही मिलेंगे मुझे शायद ऐसा कोई श्राप था मुझ पर,
शुक्रिया तुम्हारा मुझे उस श्राप से बचाने के लिए..
Friendship Sad Dosti Shayari in Hindi
कुछ गलतियाँ की है,
जो अब हमें सवारनी है,
उन्होंने तो फर्ज पूरे कर दिए,
अब हमें भी दोस्ती निभानी है..
किसी ओर रिश्ते ने साथ छोड़ा तो शायद कोई गरूर है,
दोस्त ने साथ छोड़ा समझ लेना वो मजबूर है,
इस सबसे खास रिश्ते की अब क्या ही बात करें,
बाकी रिश्ते अगर मोती तो दोस्ती कोहिनूर है..
सबसे बेस्ट दोस्ती Sad शायरी
दुनिया में हर तरीके के लोग होते है, कुछ लोग ऐसे होते है जो की दोस्ती के नाम को भी बदनाम करते है, ऐसे ही कुछ लोगों के लिए हम आपके सामने सबसे बेस्ट दोस्ती Sad शायरी कलेक्शन पेश कर रहे है,
वैसे यह इस आर्टिकल के दूसरे कलेक्शन के मुकाबले बहुत अलग है, लेकिन हमें लगा की हमें सभी प्रकार की दोस्ती शायरी को add करना चाहिए,
यदि आप चाहते है की हम कोई ओर कलेक्शन भी add करें तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते है।
जिन दोस्तों के लिए काम छोड़ कर वक्त निकालते रहे,
आज वक्त नहीं उनके पास उनके काम की वजह से..
जो मिला था वो दोस्ती का मज़ा है,
अब जो मिल रहा है वो किसी पर भरोसा करने की सजा है..
मेरे खास थे कुछ लोग,
हमेशा साथ थे कुछ लोग,
कहते थे जो तेरे साथ है हर वक्त,
वो वक्त पर खिलाफ थे कुछ लोग..
एक दिन मैंने को एक गैर को जुबान देकर भाई कहा
जान बेशक चली जाए लेकिन जुबान नहीं जानी चाहिए,
असली रंग जान कर तेरा आज मैं बात से मुकरता हूँ
जुबान मेरी टूट जाए पर दोस्ती बदनाम नहीं होनी चाहिए..
सबसे बेस्ट दोस्ती Sad शायरी
Shayari on Dosti in Hindi
माना प्यार का रस मीठा है,
लेकिन दोस्ती के आगे सब कुछ फीका है..
जहां पर साया भी साथ छोड़ दे
वहाँ शख्स कोई साथ खड़ा मिले,
खुदा करे सबके पास तेरा जैसा दोस्त हो
मुसीबत में जो हमेशा पास खड़ा मिले..
अपनों से ज्यादा कोई अपनापन दिखा गया,
अपनों से ज्यादा कोई अपनापन दिखा गया,
खून के रिश्ते भी जहाँ पीछे हटने लगे थे
वहाँ एक अजनबी दोस्ती निभा गया..
Shayari on Dosti in Hindi
ज़िंदगी में कोई पल बेशक खुशी का ना हो,
पर ऐ खुदा!
मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो..
देख बुरा वक्त तो ये पूरा
संसार है बदलता,
दोस्त वही जो उस बुरे हालात
में भी नहीं बदलता..
वो कहती है तुझे कुछ हुआ
तो मैं भी मर जाऊँगी,
और मेरा यार कहता है
जब तक मैं जिंदा हूँ
तुझे कुछ होने नहीं दूंगा..
Dost Ke Liye Sad Dosti Shayari
Dosti Status in Hindi
हमारे ग्रुप का कोई लीडर नहीं,
ना ही हमनें ज़िंदगी में कुछ उखाड़ा है,
पहले शरीफ थे हम और अब कमीने है
हम सब ने एक दूसरे को बिगाड़ है..
भाई जैसे दोस्त खुदा ने दे दिए मुझे,
शायद पहले खुदा हमें खून के रिश्ते में
बांधना भूल गया होगा..
क्या ही कहूँ अब मैं अपने उस दोस्त के बारे में,
उसकी तो यादे भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है..
Sad Dosti Shayari Status in Hindi
आपको यह भी पसंद आएगा -:
- 2 Line Shayari For Best Friend
- Heart Touching Sad Lines in Hindi
- Alone Attitude Quotes in Hindi
- Understanding Quotes in Hindi
निष्कर्ष
हमें आशा है की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल “Sad Dosti Shayari in Hindi” पसंद आया होगा, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें, ऐसे ही ओर ओर शायरी और quotes कलेक्शन के लिए आप हमारी वेबसाईट से जुड़ें रहें, क्यूंकी हम समय समय पर ऐसे आर्टिकल लेकर आते रहते है।
Post a Comment
0 Comments