Main Menu

दस करोड़ से देंगे संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, प्रतिमाह इतना मिलेगा वजीफा

दस करोड़ से देंगे संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, प्रतिमाह इतना मिलेगा वजीफा


प्रयागराज । प्रदेश के 403 सहायता प्राप्त संस्कृत महाविद्यालय और 570 माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से परास्नातक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश सरकार ने दस करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। आय सीमा की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। पहले उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती थी जिनकी पारिवारिक आय सालाना 50 हजार से कम थी।



शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से 23 सितंबर को बजट जारी किया गया है। छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं ने 30 सितंबर तक संस्था के प्रधानाचार्य को ऑफलाइन आवेदन दिया है। प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य एक से तीन अक्तूबर के बीच आवेदन पत्रों की जांच करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजेंगे। डीआईओएस के स्तर से चार से छह अक्तूबर तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। लाभार्थी के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि ट्रांसफर करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है।


प्रतिमाह इतना वजीफा

प्रथमा कक्षा छह व सात : 50 रुपये, 
प्रथमा कक्षा आठः 75 रुपये, 
पूर्व मध्यमा कक्षा नौ व दसः 100 रुपये, 
उत्तर मध्यमा कक्षा 11 व 12: 150 रुपये, 
शास्त्री स्नातकः 200 रुपये व 
आचार्य परास्नातकः 250 रुपये



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ