Main Menu

डीएलएड में 12वीं पास को प्रवेश के विरुद्ध अपील की अनुमति शासन से मिली

डीएलएड में 12वीं पास को प्रवेश के विरुद्ध अपील की अनुमति शासन से मिली


प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में 12वीं पास अभ्यर्थियों को भी प्रवेश देने के हाई कोर्ट के आदेश के कारण - स्नातक योग्यता के आधार पर लिए गए आवेदन के क्रम में काउंसिलिंग  अटकी हुई है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की  ओर से स्नातक योग्यता के आधार  पर 22 अक्टूबर तक आवेदन लिए, जिसमें 2,78,783 अभ्यर्थियों ने फाइनल प्रिंटआउट लेकर आवेदन -प्रक्रिया पूर्ण की है।



 हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध अपील में जाने के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन से अनुमति मांगी  थी, जो कि मिल गई है। अपील में जाने पर स्थगन आदेश मिलने पर  काउंसिलिंग की समयसारिणी जारी की जाएगी। डीएलएड प्रशिक्षण देने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। 


यह पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद चलाता है, जिसमें सिर्फ दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 12वीं पास योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने मान्य नहीं किया है। इसके विपरीत डीएलएड में स्नातक योग्यता के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसी आधार पर पीएनपी की ओर से अपील दाखिल की जाएगी। 


हाई कोर्ट के आदेश को अपील में डबल बेंच से स्थगन आदेश मिलने के बाद पीएनपी डीएलएड में प्रवेश के लिए स्नातक योग्यता के आधार पर लिए गए आवेदन के क्रम में काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी करेगा। इस तरह प्रदेश की कुल 2,31,300 सीटों के सापेक्ष प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ