उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा में अब डिग्री व डिप्लोमा के छात्रों को अब परीक्षा और परिणाम के लिए नहीं करना होगा बड़ा इंतजार, डिग्री-डिप्लोमा सेक्टर के लिए जारी करेंगे परीक्षा कैलेंडर
प्रभारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा को भी मिला प्रमुख सचिव जैसा अधिकार
लखनऊ। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा में डिग्री व डिप्लोमा के छात्रों को अब परीक्षा परिणाम के लिए तीन या छह महीने तक इंतजार नहीं करना होगा। इन विद्यार्थियों की परीक्षा समय से होगी और परिणाम भी समय पर आएगा।
अब डिग्री व डिप्लोमा सेक्टर के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग हर साल परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन ने प्रभारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा को दी है। दरअसल, प्राविधिक शिक्षा विभाग में पहली बार प्रभारी महानिदेशक की तैनाती की गई है। शासन ने देर से ही सही लेकिन उनके कार्य व दायित्व का निर्धारण किया है। उन्हें प्रमुख सचिव जैसे अधिकार दिए गए हैं। महानिदेशक को प्राविधिक शिक्षा विभाग में डिग्री और डिप्लोमा सेक्टर में नियुक्ति, बजट, पठन-पाठन, सेवा नियम, निदेशालय के कार्य, निर्माण से जुड़े अधिकार दिए गए हैं।
शासन ने लगभग तीन महीने पहले 13 सितंबर को प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रभारी महानिदेशक के रूप में अविनाश कृष्ण सिंह की नियुक्ति की थी। अब शासन ने उनका कार्य व दायित्व निर्धारित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि वे विभाग के डिग्री व डिप्लोमा सेक्टर के सभी कार्यों का प्रशासनिक नियंत्रण करेंगे।
सभी निदेशालयों, कुलसचिव कार्यालय व सचिव कार्यालयों का पर्यवेक्षण व निर्देश भी जारी करेंगे। शासन ने यह स्पष्ट किया है कि वित्तीय प्रकरणों के निस्तारण में कोई दिक्कत आने पर उसका निराकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव और मंत्री से अनुमोदन लेकर करेंगे।
0 टिप्पणियाँ